ज़ी टीवी के पॉपुलर शो भाग्य लक्ष्मी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। किरण ने ऋषि और मलिष्का की शादी का ऐलान कर दिया, जिससे रानो और शालू चौंक गए। रानो लक्ष्मी का साथ देती है, लेकिन नीलम, करिश्मा और आंचल उसका अपमान करती हैं। शालू, नीलम को अनुष्का का बड़ा राज बताने की कोशिश करती है, लेकिन सबूत दिखाने में नाकाम रहती है। इस बीच, बलविंदर मलिष्का को धमकाता है कि वह उसका बच्चा और माँ चाहता है। वहीं, अनुष्का नील से कहती है कि शालू उनके लिए खतरा बन सकती है, और उसे खत्म करने की बात करती है। शो में यह नया मोड़ दर्शकों को चौंकाने वाला है!